close

Hindi Worship Song | परमेश्वर स्वर्ग में है और धरती पर भी | God Is the Great King of Glory

परमेश्वर, परमेश्वर।
परमेश्वर जब धरती पर होता है, 
तो इंसानों के दिल में वो व्यवहारिक होता है।
स्वर्ग में वो सब जीवों का स्वामी होता है।
नदियाँ लांघी, पर्वत पर भी एकबार चढ़ा है परमेश्वर।
इंसानों के बीच कभी घूमा-फिरा है परमेश्वर।
स्वयं व्यवहारिक परमेश्वर का खुले-आम विरोध करे, किसमें साहस?
सर्वशक्तिमान के शासन से जाए बाहर, किसमें साहस?
स्वर्ग में है परमेश्वर कहे बेशक, किसमें साहस?
धरती पर है परमेश्वर कहे यकीनन, किसमें साहस?
कह नहीं सकता कोई यकीनन, कहाँ है परमेश्वर।
कह नहीं सकता कोई यकीनन, कहाँ है परमेश्वर।

परमेश्वर, परमेश्वर।
आसमाँ में होता है तो क्या, बस अलौकिक है परमेश्वर?
धरती पर होता है तो क्या, बस व्यवहारिक है परमेश्वर, परमेश्वर?
सब चीज़ों पर परमेश्वर का शासन, 
या इंसानों की पीड़ा की उसकी अनुभूति,
क्या तय कर सकते हैं, कि वो व्यवहारिक परमेश्वर है?
परमेश्वर स्वर्ग में है और धरती पर भी
सब चीज़ों में, इंसानों में परमेश्वर है।
मानव हर दिन परमेश्वर के संग रह सकता है,
हर दिन परमेश्वर के दर्शन कर सकता है, 
दर्शन कर सकता है, दर्शन कर सकता है।
परमेश्वर।

"वचन देह में प्रकट होता है" से

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।

46215691_1118359178338133_5399421593615073280_n.jpg

कुछ सामग्री इस में से है:
http://www.greenmountaindrone.com

चमकती पूर्वी बिजली
https://reurl.cc/Gb1K3

arrow
arrow
    全站熱搜
    創作者介紹
    創作者 人間過客 的頭像
    人間過客

    a118390的部落格

    人間過客 發表在 痞客邦 留言(0) 人氣()