Hindi Christian Song | क्या तुम परमेश्वर के कार्य को जानते हो? | Christ of the Last Days Has Come
काम देहधारी परमेश्वर का, दिखावटी नहीं है,
न ही किसी रहस्य में लिपटा है, लिपटा है।
जिस तरह एक और एक दो होता है, ये उतना ही सच्चा और असल है;
न तो ये छुपा है, न कोई छल है, न कोई छल है।
लोग जो देखते हैं वो यथार्थ है,
और जो पाते हैं, वो सत्य और ज्ञान भी, और ज्ञान भी।
काम जब अपने अंजाम तक पहुँचेगा,
तो परमेश्वर के बारे में उन्हें नया ज्ञान होगा,
जो सच्चे दिल से परमेश्वर को खोजते हैं,
उनकी सारी धारणाएं गुम हो चुकी होंगी।
ये उसके काम का असर महज़ चीनियों पर नहीं है,
बल्कि पूरी इंसानियत को जीतने में
उसके विजय-कार्य के असर को भी प्रतिबिम्बित करता है। https://reurl.cc/qgj6q
क्योंकि यह देह, उसका कार्य, हर चीज़ उसकी,
किसी भी चीज़ से ज़्यादा हितकारी है उसके विजय-कार्य में।
वो आज भी हितकारी हैं और कल भी हितकारी होंगे।
ये देह जीत लेगा सभी को और प्राप्त कर लेगा हर इंसान को।
परमेश्वर को देखने-समझने, उसकी आज्ञा मानने से
बेहतर नहीं है कोई काम इंसान के लिए।
जो सच्चे दिल से परमेश्वर को खोजते हैं,
उनकी सारी धारणाएं गुम हो चुकी होंगी।
ये उसके काम का असर महज़ चीनियों पर नहीं है,
बल्कि पूरी इंसानियत को जीतने में
उसके विजय-कार्य के असर को भी प्रतिबिम्बित करता है।
"वचन देह में प्रकट होता है" से
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।
चमकती पूर्वी बिजली
https://reurl.cc/qgj6q